NPCIL Tarapur ITI Technician Syllabus 2023- Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL) तारापुर महाराष्ट्र स्थल की तरफ से आईटीआई पास विद्यार्थियों के लिए कुल 124 पदों पर Stipendiary Trainee/Technician (ST/TN) (Cat-II) Maintainer की वैकेंसी निकाली गई हैं | जिसका फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि दिनांक 28 फरवरी 2023 तक हैं |
Organization Name
Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL)
NPCIL Tarapur ITI Technician Syllabus 2023- दोस्तो मैं आज आप सभी को NPCIL Tarapur ITI Technician सिलेबस के बारे में जानकारी दूंगा एवं कौन सा बुक से तैयारी करें इसका भी जानकारी दूंगा | NPCIL ITI Technician का चयन लिखित परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Test) + एडवांस्ड परीक्षा (Advanced Test) + कौशल परीक्षा (Skill Test) के आधार पर होती है | प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Test) एवं कौशल परीक्षा (Skill Test) में सिर्फ पास करना पड़ता है | NPCIL ITI Technician का फाइनल मेरिट लिस्ट एडवांस्ड परीक्षा (Advanced Test) के आधार पर बनती हैं |
स्टेज-1 प्रारंभिक परीक्षा Stage-1 Preliminary Test
यह उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा होगी 01 (एक) घंटे की अवधि वाली इस परीक्षा में निम्न अनुपात में बहुविकल्पी प्रकार (चार उत्तरों के विकल्प) के कुल 50 प्रश्न होंगे | प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 (तीन) अंक प्रदान किए जाएंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 (एक) अंक काटा जाएगा |
गणित Mathematics
20 प्रश्न Questions
विज्ञान Science
20 प्रश्न Questions
सामान्य जागरुकता General Awareness
10 प्रश्न Questions
स्टेज-2 एडवांस्ड परीक्षा Stage-2 Advanced Test
स्टेज-1 में से चुने गए उम्मीदवारों की एक एडवांस्ड परीक्षा देनी होगी स्टेज-2 के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम शैक्षिक योग्यता पर आधारित होगा | परीक्षा 02 (दो) घंटे की अवधि की होगी |
एडवांस्ड परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछा जाएगा | यह प्रश्न आप जिस आईटीआई ट्रेड से फॉर्म भरें होंगे उस आईटीआई ट्रेड का थ्योरी ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछा जाएगा |
परीक्षा में कुल 50 बहुविकल्पी प्रकार (चार उत्तरों के विकल्प) के प्रश्न सम्मिलित होंगे | जिनमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 (तीन) अंक प्रदान किए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 (एक) अंक काटा जाएगा |
स्टेज-3 कौशल परीक्षा Stage-3 Skill Test
जो आईटीआई विद्यार्थी स्टेज-2 यानी एडवांस्ड परीक्षा में पास होंगे उनका अगला एग्जाम स्किल टेस्ट होगा |
स्किल टेस्ट में प्रैक्टिकल करना पड़ता है | आप जिस आईटीआई ट्रेड से फॉर्म भरें होंगे उस आईटीआई ट्रेड का 2 से 3 प्रैक्टिकल करना पड़ता है |
स्किल टेस्ट Go / No Go Basis के आधार पर होता है | यानी स्किल टेस्ट में सिर्फ पास करना पड़ता है |
NPCIL ITI Technician का फाइनल मेरिट लिस्ट सिर्फ स्टेज-2 यानी एडवांस्ड परीक्षा पर बनती हैं | स्टेज-1 एवं स्टेज-3 में सिर्फ पास करना पड़ता हैं |