C-DAC Thiruvananthapuram Admit Card Download
उन्नत कंप्यूटिंग के विकास के लिए केंद्र (सी-डैक), भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत एक वैज्ञानिक सोसायटी है। सी-डैक आज देश में आईसीटी एंड ई (सूचना, संचार प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स) में एक प्रमुख आर एंड डी संगठन के रूप में उभरा है, जो क्षेत्र में वैश्विक विकास के संदर्भ में राष्ट्रीय तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करने और बाजार की जरूरत में बदलाव के जवाब में काम कर रहा है। नींव क्षेत्रों। सी-डैक सूचना प्रौद्योगिकी में देश की नीति और व्यावहारिक हस्तक्षेपों और पहलों को लागू करने के लिए एमईआईटीवाई के साथ मिलकर काम करने वाले एक अद्वितीय पहलू का प्रतिनिधित्व करता है। हाई-एंड रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) के लिए एक संस्थान के रूप में, सी-डैक सूचना, संचार प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स (आईसीटी एंड ई) क्रांति में सबसे आगे रहा है, लगातार उभरती / सक्षम प्रौद्योगिकियों में क्षमता निर्माण कर रहा है और अपनी विशेषज्ञता का नवाचार और लाभ उठा रहा है, अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के लिए उत्पादों और समाधानों को विकसित करने और तैनात करने के लिए क्षमता और कौशल सेट।
C-DAC Thiruvananthapuram Admit Card 2022- Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) की तरफ से आईटीआई विद्यार्थियों के लिए MSS-III (MTS B4) एवं MSS-II (MTS B5) के पद पर कुल 10 सीटों पर परमानेंट जॉब मार्च 2022 में निकाली गई थी | जिसका फॉर्म भरने का अंतिम तिथि दिनांक 17 अप्रैल 2022 तक था |
C-DAC Thiruvananthapuram की तरफ से एग्जाम 7 मई 2022 को आयोजित कराया जाएगा |
C-DAC Thiruvananthapuram की तरफ से MSS-III (MTS B4) एवं MSS-II (MTS B5) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं | आप सभी नीचे दिए गए लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें | जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आप C-DAC Thiruvananthapuram की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएंगे |
सबसे पहले अपना यूजर नेम दर्ज करें एवं अपना पासवर्ड दर्ज करें तथा कैपचा कोड डालकर लॉगिन वाले बटन पर क्लीक करें | जैसे ही आप लॉगिन होंगे आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाएगा | इसी तरह आप सभी को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना हैं |
Important Links
Official Website | https://www.cdac.in/index.aspx?id=ca_CDACAdvt_TechSupport2022 |
Admit Card | https://59.92.69.65/candidate |