Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited (AVVNL) Apprentice Form 2022
विषय:- आई.टी.आई. अप्रेन्टिसशिप के साक्षात्कार हेतु ।
इस वृत के अधीन प्रशिक्षुता अधिनियम 1961 के प्रावधानों के अधीन लाईनमैन / इलैक्ट्रीशियन / वायरमैन / एस. बी. ए. ट्रेड में प्रशिक्षुओं की एक वर्ष व दो वर्ष के प्रशिक्षण हेतु मूल दस्तावेजों के साथ दिनांक 29.03.2022 को प्रातः 11:00 बजे अधीक्षण अभियन्ता (अ.जि.वृ.), अविविनिलि, अजमेर कार्यालय में उपस्थित होवें। सभी मूल दस्तावेजों के साथ सभी दस्तावेजों की एक- एक प्रमाणित प्रति भी साथ लावें ।
- सैकण्डरी उच्च शिक्षा की अंक तालिका ।
- आई.टी.आई. परीक्षा उत्तीर्ण की अंक तालिका व प्रमाण पत्र (यदि प्राप्त हो गया तो) ।
- पासपोर्ट साईज का फोटो ।
- आधार कार्ड ।
- मोबाईल नम्बर |
- ईमेल आई. डी. ।
इस साक्षात्कार हेतु यात्रा व्यय अथवा अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा। निश्चित दिनांक के उपरान्त उपस्थित होने वाले अभ्यार्थियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा ।
Important Links
Official Advertisement | https://www.itieducation.com/wp-content/uploads/2022/03/AVVNL-Apprentice-2022.pdf |
Official Website | https://energy.rajasthan.gov.in/content/raj/energy-department/avvnl/en/home.html |