Bihar Polytechnic Admission Form 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Polytechnic Admission Online Form 2022

DIPLOMA-CERTIFICATE ENTRANCE COMPETITIVE EXAMINATION – 2022 | POLYTECHNIC (ENGG) / PART TIME 4 YEARS POLYTECHNIC ENGG | D.C.E.C.E. (PE / PPE) 2022 |

Important Dates

  • Start Date for Apply Online Form: 16/05/2022
  • Last Date for Apply Online Form: 07/06/2022

Application Fee

किसी एक पाठ्यक्रम-समूह के लिये : जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों उनको 750/- (सात सौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग (DQ) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 480/- (चार सौ अस्सी) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा |

किन्ही दो पाठ्यक्रम-समूहों के लिये : जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों उनको 850/- (आठ सौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा । जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग (DQ) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 530/- (पाँच सौ तीस) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा ।

किन्ही तीन पाठ्यक्रम-समूहों के लिये : जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों उनको 950/- (नौ सौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग (DQ) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 630/- (छ: सौ तीस) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा ।

सभी चार पाठ्यक्रम-समूहों के लिये : जो अभ्यर्थी सामान्य/ पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों उनको 1150/- (एक हजार एक सौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग (DQ) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 730 /- ( सात सौ तीस) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

Eligibility

Qualification for 3 Years Polytechnic Course:- (क) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण (ख) जो आवेदक वर्ष 2022 की माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं वे भी पॉलिटेकनिक अभियंत्रण पाठ्यक्रम के लिए योग्यता प्राप्त हैं, किन्तु इस परीक्षा के आधार पर प्रथम कॉउन्सेलिंग प्रारम्भ होने की तिथि तक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Qualification for Part Time (4 Years) Polytechnic Course:- (क) 10वीं कक्षा / समकक्ष परीक्षा उर्तीणता के साथ दो वर्षीय आई.टी.आई. पास। अथवा 10वीं कक्षा / समकक्ष परीक्षा उर्तीण तथा किसी निबंधित फर्म / कम्पनी / उद्योग / शैक्षणिक संस्थान तथा सरकारी / गैर सरकारी, स्वशासी निकायों से नामांकन हेतु आवेदित संकाय से संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव।

(ख) नामांकन संस्थान (नवीन राजकीय पॉलिटेकनिक, पटना-13) से 50 कि.मी. परिधि क्षेत्र में अवस्थित सरकार द्वारा पंजीकृत सरकारी / अर्द्ध-सरकारी/ गैर सरकारी उद्योगों/ संगठनों में तकनीकी पर्यवेक्षक अथवा तृतीय श्रेणी में तकनीकी पद पर कार्यरत पुरुष एवं महिला कर्मी ही इस पाठ्यक्रम समूह में प्रवेश के पात्र होंगे।

Selection Process

Selection will be based on written test.

विषयप्रश्न संख्यापूर्णांक
भौतिक विज्ञान30150
रसायन विज्ञान30150
गणित30150

(नोट : परीक्षा माध्यमिक स्तरीय) | अवधि 2 घंटा 15 मिनट पूर्णांक 450 | कुल प्रश्न संख्या 90 पूछा जाएगा |

Important Links

Prospectushttps://bceceboard.bihar.gov.in/pdf_Pros/PROS_DC22.pdf
Apply Onlinehttps://bceceboard.bihar.gov.in/index.php

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top