NMDC Maintenance Assistant Trade Test Admit Card Download
NMDC Trade Test Admit Card 2022- NMDC की तरफ से आईटीआई विद्यार्थियों के लिए कुल 295 पदों पर Maintenance Assistant की वैकेंसी मार्च 2021 में निकाली गई थी | NMDC की तरफ से Maintenance Assistant का रिजल्ट 17 फरवरी को जारी किया गया | जो आईटीआई विद्यार्थी इस परीक्षा में पास हुए हैं उनका अब सेकंड टेस्ट यानी ट्रेड टेस्ट होगा |
एनएमडीसी की तरफ से ट्रेड टेस्ट दिनांक 10 एवं 11 मार्च को आयोजित कराया जाएगा | आप सभी नीचे दिए गए लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |
ट्रेड टेस्ट क्या होता हैं
ट्रेड टेस्ट में आईटीआई विद्यार्थियो को प्रैक्टिकल करना पड़ता हैं | जिसमे आपको ट्रेड से रिलेटेड प्रैक्टिकल पूछा जाता हैं जो की आईटीआई प्रैक्टिकल सिलेबस पर आधारित होता हैं | सबसे पहले आपको जॉब के बारे में लिखना होता हैं उसके बाद वर्कशॉप में जाकर प्रैक्टिकल करना होता हैं | किसी किसी विभाग में सिर्फ टूल्स को दिखाकर उसका नाम पूछता है और उसका क्या काम होता हैं उसके बारे में पूछता हैं | ट्रेड टेस्ट में सिर्फ पास करना रहता है फाइनल मेरिट लिस्ट आपके एग्जाम पर बनता हैं | जिन आईटीआई विद्यार्थियों का ट्रेड टेस्ट हैं वह 2 साल का महत्वपूर्ण प्रैक्टिकल के बारे में जान लिजिए और उसका अभ्यास अपने आईटीआई कॉलेज में जाकर कर लीजिए |
Important Links
Download Admit Card | https://jobapply.in/nmdc2021os5/NMDC2021OS5_SkillTest_AdmitCard.aspx |
Official Website | https://www.nmdc.co.in/careers |