UPSSSC

UP ITI Instructor Syllabus 2022

UP ITI Instructor Syllabus 2022 Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP ITI Instructor Syllabus 2022- UPSSSC की तरफ से आईटीआई, डिप्लोमा एवं बीटेक पास विद्यार्थियों के लिए कुल 2504 पदों पर अनुदेशक की वैकेंसी जनवरी माह 2022 में निकाली गई थी | आज मैं आप सभी को उत्तर प्रदेश आईटीआई अनुदेशक के सिलेबस के बारे में बताऊंगा |

UP ITI Instructor Vacancy 2022 Overview

Organization NameUttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission
Post NameITI Instructor (Anudeshak)
Total Post2504
Admit Card Release DateComing Shortly
Exam Date Coming Shortly

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के नियंत्रणाधीन विभिन्न व्यवसायों के अनुदेशकों के पदों पर चयन हेतु प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2021 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा (विज्ञापन संख्या:-02-परीक्षा/2022) का विज्ञापन प्रकाशित कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे।

उक्त विज्ञापन के बिन्दु-10 में यह उल्लिखित है कि लिखित परीक्षा हेतु परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम एवं तिथि के सम्बन्ध में यथासमय सूचित किया जाएगा।

तद्नुक्रम में आयोग के प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2021 के अंतर्गत अनुदेशकों के पदों की मुख्य परीक्षा (विज्ञापन संख्या:-02-परीक्षा/2022) की लिखित परीक्षा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम निम्नवत् है-

उत्तर प्रदेश आईटीआई अनुदेशक पाठ्यक्रम

भाग-1 रोजगार कौशल (इम्प्लॉयबिल्टी स्किल्स)- 60 अंक

(1) अंग्रेजी साक्षरता- 05 अंक

  • विराम चिन्ह विधान (Punctuation)
  • एकवचन एवं बहुवचन
  • काल परिवर्तन (Change of Tense)

(2) सूचना प्रोद्योगिकी साक्षरता- 20 अंक

  • कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी- हार्डवेयर तथा युक्तियों के नाम, कम्प्यूटर नेटवर्क की सामान्य जानकारी।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार, फाईल्स तथा फोल्डर्स को Create, Copy Move एवं Delete करना वाह्य मेमौरी का प्रयोग, विन्डोज टूल्स एवं विशेषतायें।
  • एम० एस० वर्ड- डॉक्यूमेन्टस को बनाना, खोलना एवं बंद करना, शार्टकट का प्रयोग, टेक्स्ट को बनाना, संशोधित करना एवं फॉरमेटिंग करना। डाक्यूमेन्ट को प्रिन्ट करना |
  • एम० एस० एक्सेल- एक्सेल की सामान्य जानकारी तथा इसका महत्व सामान्य वर्कशीट बनाना Adding, average तथा अन्य फंक्शन | एक्सेल शीट को प्रिन्ट करना |
  • वेब ब्राउजर तथा सर्च इंजन- World wide web का परिचय उपयोगी वेबसाईट, वेब ब्राउजर तथा उसका प्रयोग, सर्च इंजन, यू०पी०आई० गेटवे के माध्यम से ऑनलाईन फण्ड स्थानान्तरण |
  • ई-मेल- ईमेल खाते को बनाना तथा प्रयोग करना । CC तथा BCC का प्रयोग, डाक्यूमेट्स को जोड़ना, चेक करना तथा ईमेल को कम्पोज करना |
  • मोबाईल एप्लीकेशन- QR/AR code को स्कैन करना, Wi-fi का प्रयोग ।

(3) पर्यावरण शिक्षा- 10 अंक

  • व्यवसाय जनित जोखिम- सामान्य जोखिम रासायनिक, तापीय, प्रदीपन), यांत्रिकी तथा जोखिम से बचाव |
  • प्राथमिक चिकित्सा- कार्यस्थल पर चोटिल तथा बीमार की देखभाल करना किसी बीमार की प्राथमिक चिकित्सा तथा लाना ले जाना।
  • पर्यावरणीय मुद्दे- पर्यावरण का परिचय पारिस्थतिकी तन्त्र तथा अनियन्त्रित प्रदूषण के कारक एवं प्रदूषक में ठोस, द्रव तथा खतरनाक अपशिष्ट वातावरण को सुरक्षित करना- ऊर्जा संरक्षण, भूजल, ग्लोबल वार्मिंग कचरे का पृथक्कीकरण एवं निराकरण।

(4) श्रम कल्याण कानून- 20 अंक

विभिन्न कानूनों के प्रत्याभूत लाभ तथा फैक्ट्रीज एक्ट, अप्रेन्टिसशिप एक्ट, इम्पलॉय स्टेट इन्शयोरेन्स एक्ट, पेमेन्ट वेजेज एक्ट इम्पलाईज प्रोविडेन्ट फण्ड एक्ट, द वर्क्समेन कम्पनसेशन एक्ट POSHI श्रम एवं औद्योगिकी कानून की व्याख्या |

(5) गुणवत्ता प्रबन्धन- 05 अंक

  • Quality Management (QMS) & PDCA की अवधारणा Quality Management (QMS) PDCA Fishbone, 5S, 5D, KAIZEN की अवधारणा।
  • आई० एस० ओ० की अवधारणा- आई० एस० ओ० का परिचय।

भाग-2 सामान्य ज्ञान- 40 अंक

(निम्नलिखित प्रत्येक उपभाग से 05 अंक के प्रश्न होंगे)

  • भारत की सांस्कृतिक विरासत (भारत की कला एवं संस्कृति) एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन |
  • भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएं, मौलिक अधिकार व कर्तव्य, संसदीय कार्य प्रणाली, न्यायपालिका, पंचायतीराज व्यवस्था ।
  • भारतीय अर्थ व्यवस्था के विकास से संबंधित विषय जैसे- हरित क्रान्ति, पंचवर्षीय योजनाएं, नीति आयोग, कृषि सुधार आदि |
  • स्वास्थ्य एवं दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों से जुड़ी सामान्य विज्ञान संबंधित विषय जैसे- मानव शरीर की संरचना व स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न योजनाएं, भौतिकी, रसायन से संबंधित अत्यन्त प्रारम्भिक स्तर के विषय |
  • प्रारम्भिक अंकगणित- भिन्न तथा दशमलव, प्रतिशतता, साधारण अंकगणितीय समीकरण, वर्ग एवं वर्गमूल, घातांक एवं घात औसत |
  • सामान्य हिन्दी- विलोम शब्द पर्यायवाची शब्द, वाक्यांशो के लिए एक शब्द समत भिन्नार्थक शब्द, मुहावरे लोकोक्तियाँ, सामान्य अशुद्धियां |
  • सामान्य जागरुकता- भारत व पड़ोसी देश, विश्व के देश राजधानी एवं मुद्रा, विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय, खेलकूद, पुरूस्कार एवं विजेता, प्रसिद्ध पुस्तकें व उनके लेखक, भारतीय अनुसंधान संगठन |
  • प्रदेश से संबंधित ज्ञान- उत्तर प्रदेश का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व, प्रदेश के पर्यटन स्थल, प्रदेश में संचालित की जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाएं।

Important Links

Official Websitehttp://upsssc.gov.in/Default.aspx
Syllabushttps://www.itieducation.com/wp-content/uploads/2022/05/up-iti-instructor-syllabus-2022.pdf

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top