UPRVUNL TG2 Syllabus 2022

UPRVUNL TG2 Syllabus 2022 Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPRVUNL is wholly owned state thermal power utility with present generating capacity of 6134 MW, operating 4 Thermal Power Stations within Uttar Pradesh. Poised to contribute in the growth of state, we’re in the process of adding further 3300 MW capacity with super critical technology to our existing fleet.

Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (UPRVUNL) was constituted on dated 25.08.1980 under the Companies’ Act 1956 for construction of new thermal power projects in the state sector.

UPRVUNL TG2 Syllabus 2022- उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की तरफ से आईटीआई विद्यार्थियों के लिए कुल 190 पदों पर जुलाई 2022 में वैकेंसी निकाली गई हैं जिसका फॉर्म भरने का अंतिम तिथि दिनांक 5 अगस्त 2022 तक हैं | इस वेकेंसी में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के लिए कुल 118 पद, फिटर ट्रेड के लिए कुल 60 पद एवं इंस्ट्रूमेंट ट्रेड के लिए कुल पद 12 पद हैं | दोस्तो मैं आज आप सभी को इसके सिलेबस के बारे में जानकारी दूंगा |

UPRVUNL TG2 Vacancy 2022 Overview

Organization Name Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (UPRVUNL)
Post Name Technician Grade-II (TG2)
Total Post 190
Start Date for Apply Online 12/07/2022
Last Date for Apply Online 05/08/2022

UPRVUNL TG2 Syllabus 2022- सभी पदों टेक्नीशियन ग्रेड-II (इलेक्ट्रिशियन, फिटर, इंस्ट्रूमेंट) पदों हेतु 02 चरणों में चयन प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी। प्रथम चरण में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होगें। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की अवधि 3 घण्टें की होगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 28 प्रतिशत एवं अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में अर्ह श्रेणीवार Shortlisted अधिकतम डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की अभिलेखीय परीक्षण (Documents Verification) हेतु आमंत्रित किया जायेगा।

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा में Shortlisted अभ्यर्थियों में अन्तिम क्रमांक पर एक से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक होने की स्थिति में उन सभी समान अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को भी द्वितीय चरण की अभिलेखीय परीक्षण (Documents Verification) हेतु आमंत्रित किया जायेगा।

उपरोक्त पदों हेतु निर्धारित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के प्राप्त अंको में श्रेष्ठता के आधार पर श्रेणीवार रिक्तियों की संख्यानुसार चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जायेगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के अन्य विस्तृत विवरण निम्नवत् है:-

पद का नामविवरण
टेक्नीशियन ग्रेड- II (इलेक्ट्रिशियन,फिटर,इंस्ट्रूमेंट) तकनीशियन ग्रेड- II के पद पर सीधी भर्ती कुल 200 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। प्रश्न पत्र में इस प्रकार दो भाग होंगे:

भाग-1(150 अंक)
आईटीआई के पाठ्यक्रम से 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
भाग- II (50 अंक)
सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और तर्क सहित 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न।
(प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे)

टाई ब्रेकिंग नियम

  • (i) यदि एक से अधिक अभ्यर्थी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में समान अंक प्राप्त करते है, तो ऐसी स्थिति में उस अभ्यर्थी को चयन में वरीयता दी जायेगी, जिसके Part-1 अर्थात Core Subject में अधिक अंक होंगें।
  • (ii) यदि (i) समान हो तो जन्मतिथि के अनुसार अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को चयन में वरीयता दी जायेगी।
  • (iii) यदि (i) एवं (ii) दोनों समान हो तो ऐसी स्थिति में अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार अभ्यर्थियों के नामाक्षरों के क्रम में चयन में करते हुये मेरिट सूची का निर्धारण किया जायेगा।

Important Links

Download Syllabus https://www.itieducation.com/wp-content/uploads/2022/07/uprvunl-tg2-syllabus.pdf
Official Website https://www.uprvunl.org/recruitment-notices
Official Advertisement https://www.uprvunl.org/sites/default/files/Public%20Notice/Advt-No-U-48-UPRVUSA-2022.pdf

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top